BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? - What is BharOS Operating System?

 

 

BharOS Operating System

 

एक स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम सुनतेही  हमें गौरव का अनुभव होता है। भारत १४० करोड़ लोगों का बहुत बड़ा देश है, और जानकर आश्चर्य होगा की भारत में १०० करोड़ से भी ज्यादा मोबाइल उभोगता है। लेकिन अबतक कोई ऐसी ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है जिसे हम अपना "भारत में बना" कह सके।



लेकिन १९ जनवरी २०२३ को एक खुसखबरी मिली के, IIT Madras (Indian Institute of Technology Madras) ने एक एक स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम बनाई है, जो हमारे लिए उपयोग करने के लिए सुरक्षित है। उसे BharOS का नाम दिया गया है। तो उसके बारे में अधिक चर्चा करते है।

 

 वास्तवमे यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम JNDKOPS ( जेएनडीके ऑपरेशंस प्राइवेट लिमिटेड ) (लाभ के लिए नहीं) द्वारा विकसित की गई है, जो आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन द्वारा स्थापित की गई है।

हमें कब मिलेगी?


हालमें यह सेवाएं उन्हें ही मिलतीहैं, जिन संगठनों के पास सख्त गोपनीयता और सुरक्षा आवश्यकताएं हैं। जहा पर उपभोगता संवेदनशील जानकारी को संभालते हैं जिसके लिए मोबाइल पर प्रतिबंधित ऐप्स पर गोपनीय संचार की आवश्यकता होती है। जनरल परपोज़ - मतलब हम सबको यह ऑपरेटिंग सिस्टम कब मिलेगी वह जानकारी अभीतक साजा नहीं की है।


खास क्या है? - एंड्रॉइड से कैसे अलग है?


IIT मद्रास के निदेशक का कहना है की, "BharOS एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो भरोसे की बुनियाद पर बनाया गया है"  



यह ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐप्स पहले से इंस्टॉल किया हुवा नहीं मिलेगा. यह समजिये की वह केवल फ्रेम के रूपमे मिलेगा। कौनसी ऐप्स डालनी है वह निर्णय हमें करना है। 



वास्तवमें यह स्वतंत्रता और नियंत्रण देता है की कौनसी ऐप डालनी है, हलाकि अबतक एंड्राइड सिस्टम में हमें बहोतशी फालतू ऐप Pre-installed मिलती है, और हम उसे डिलीट भी नहीं कर सकते [कभी कभी ऐप डिलीट न होने पर हम चीड़ जाते है]।



संक्षेप में, BharOS हमें स्वतंत्रता, नियंत्रण, जो पसंद नहीं है, उन ऐप्स का उपयोग करने के लिए मजबूर नहीं किया जायेगा , और गोपनीयता देती है।

 


 

Referances:

IIT Madras

 

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post